Jul 4, 2020

Best plugins and tools for blogs / Blog के लिए plugins और tools

0 comments


Best plugins and tools for blogs :-

Hey guys, आज हम इस Article में Blog के लिए plugins और tools के बारे में बात करेंगे। यह बहुत मदद करते हैं

, किसी भी Blog को तैयार करने में और उसे मैनेज करने में भी। plugins हमारे काम को आसान बनाते हैं और हमारे समय को बचाते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं आज का अपना टॉपिक – best plugins for blogs”

1. Akismet Anti-spam:

यह बहुत अच्छा plugin , जो कि ब्लॉग पर spam comment , trackbacks और spam messages से राहत पाने के लिए उपयोग किया जाता है, इस plugin की खास बात यह भी है की यह wordpress के ही एक रिलेवेंट पार्ट का हिस्सा है, जो कि इसे ज्यादा भरोसेमंद बनाता है।

Two special features-

·      इसका interface बहुत आसान होता है।

·      आप Users के द्वारा डाले गए total spams and numerical data ले सकते हो।

Link

2. wpDiscuz:

यह plugin बहुत ही काम का होता है। यह दो variant में आता है, पहला paid  और दूसरा free होता है। फ्री वाले में भी इन्होंने बहुत से कमांड दिए हैं, हम इसकी सहायता से आप कमेंट को एडिट कर सकते हैं।

अपने यूजर्स को subscribe कर सकते हैं ताकि उनके comments का notification आपके पास आ जाए, आप emoji यूज कर सकते हैं और साथ ही buy भी कर सकते हैं, आप यूजर्स को ब ब्लॉग कर सकते हैं और भी बहुत कुछ।

 

# Two special features

·      इस plugin की सबसे खास बात यह है, कि यह आपके database में कमेंट को स्टोर करने की freedom देता है, जिससे आप अगर कोई और plugin use करना चाहे, तो easily डाटा transfer कर सकते हैं, जबकि दूसरे plugins ऐसा करने के लिए backup मांगते हैं।

How to increase blog traffic for free

Generating blog traffic

How to increase visibility of your blog

How to get traffic to a new blog

Tricks to increase blog traffic

How to increase blog traffic WordPress

How to drive traffic to your website 2020

 इसमें multilevel threat protection होता है।

Link

3. UpdraftPlus:

यह the world’s high ranking and most popular backup plugin है जिसके 20M से भी ज्यादा active users है, इसकी सहायता से आप अपने data को store कर सकते हैं और अपने डेटा का backup बना सकते हैं।

डाटा को आप डायरेक्ट अपने Google drive और अपने Other drives में store कर सकते हैं।

Link

4. NextGEN Gallery:

यह प्लगइन images के ऊपर काम करने के लिए होती है, इससे आप अपने ब्लॉग में Images related काम कर सकते हैं।

इसके 2 करोड़ से भी ज्यादा download हो चुके हैं और यह wordpress की top plugins के रैंकिंग में fifth position में आता है। और सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह फ्री प्लगइन है, इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होते हैं।

Link

5. Everest Forms:

यह प्लगइन आपको आसान रास्ता देता है, बहुत से प्रकार के forms बनाने के लिए। यह plugin wordpress के लिए बहुत important है। इसकी सहायता से आप बहुत से प्रकार के forms सकते हैं, जैसे contact form इत्यादि।

Features:-

 

·      इसमें आपको drag and drop की भी सुविधा मिलती है, जो इसे और सुविधाजनक बनाता है।

·      यह 100% mobile responsive होता है, जो इसे और खास बनाता है। क्योंकि बहुत से plugins डेस्कटॉप पर काम करते है मोबाइल में नहीं।

Link

 

6. Easy Social Sharing:

यह बहुत अच्छा एक बोहोत अच्छा plugin है, जो आपको अपने ब्लॉग में  sharebuttons लगाने में काफी help kart है, अगर आपको लगता है कि " social media buttons kaise lagaye blog me " तो इस plugin को यूज करके आप बहुत आसानी से सोशल मीडिया बटन लगा पाएंगे।। इस plugin में आपको बहुत सारी फीचर्स मिलते हैं, जैसे multiple styles, multiple styles, custom colors, Social count , multiple layout etc.

 

·      इसमें आपको 18 popular Social network Buttons मिल जाते हैं।

·      इसमें आपको 7 designs layout aur 4 icon layout मिल जाते हैं।

Link

 

7. Jetpack:

यह plugin वर्डप्रेस के honor company के द्वारा ही बनाई गई है, यह plugin आपको बहुत सारे features देती है, जिसे उसे करके आप अपने ब्लॉग को बहुत beautiful, systematic और easy to operate blags बना सकते हैं इसमें मिलने वाली कुछ benefits नीचे pointwise हैं।

 

·      इसमें आपको बहुत से free themes मिलते हैं।

·      यह image tools provide करता आता है।

·      यह आपके ब्लॉग में ट्रैफिक increase करता है अपने ऑटोमेटिक सोशल शेयरिंग feature के द्वारा।

Link

 

8.Yoast SEO:

यह हमारे plugins list का last और सबसे useful plugin है, आपने सोचा होगा की SEO friendly article kaise likhe तो यह आपकी बहुत मदद करेगा क्योंकि यह आपको अपने ब्लॉग आर्टिकल को SEO friendly बनाने में बहुत मदद करता है, इसकी सहायता से आप अपने आर्टिकल को top ranker article बना सकते हैं, इसका dashboard बहुत आसान होता है, इसके कुछ features नीचे हैं।

 

·      यह आपको impotant keywords search और check करने में मदद करता है, और बहुत सारे keywords के लिए suggetions भी देता है।

·      इसका paid और free दोनों version मिलता है, free version में भी आपको बहुत सारी features मिल जाते हैं।

Link

यह हमारे blog series का आर्टिकल है, इसमें हमने plugins के बारे में बात किया इसके पहले articles में हमने बहुत से blog related topics में बात किया है, जैसे blog kya hota hai ", "blog kaise banaye", "SEO kya hai" ,"AdSense kaise approve kare blog me" इत्यादि आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं। 

Blog kya hota hai 

2. blog kaise banye

3. SEO kya hai - 

4. blog ka advertisement kaise kare 

5. Google Adsense Account कैसे बनाये | Adsense Account Kaise Banaye Step By Step 

6. नए ब्लॉग की इंपॉर्टेंट सेटिंग्स/Blog aur uske commands

7. Blog ko customize kaise kare? how to Customize your Blogger Template And Layout.

#best wordpress plugins for blogs 2020

#best paid wordpress plugins

#best free wordpress popup plugin 2020

Hi, dear if you think that this article is good and advantageous so kindly comment and share. Thanks

No comments:

Post a Comment