Blog ko customize kaise kare?
Blog me paise kaise withdraw kare? how to Customize your Blogger Template And Layout.
Hey guys, आज हम इस
आर्टिकल में blog
customization के बारे में बात करेंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद
आप अपने ब्लॉग में कई customizations अच्छे से कर पाएंगे। तो चलिए शुरू करते
है, आज का
अपना टॉपिक - blog
customize kaise kare ?
·
Blog ka Theme kaise lagaye :-
एक अच्छे user experience के लिए blog के theme का अच्छा
होना बहुत जरूरी है। Theme से user को अच्छा experience मिलता ही है, साथ में user के साथ आपका engagement भी बढ़ता
है। तो थीम बदलने के लिए 2 तरीके होते हैं। पहला तरीका ब्लॉगर में आपको पहले
से ही कुछ '
free themes for blog ' मिलती हैं जिन्हें आप यूज कर सकते हैं जो कि काफी
अच्छी होती है और दूसरा तरीका है paid theme खरीद कर उसे अपने ब्लॉगर में यूज करना
अगर आपको ब्लॉगर के free themes पसंद नहीं आते तो आप paid option में भी जा सकते
हैं। तो चलिए step
by step जानते हैं की
ब्लॉग के theme को किन options से बदलना है और कैसे बदलना है।
Blogger ke khud ke
themes:-
1. blogger dashboard जाएं वहां
आपको 7 वें नंबर
पर "theme"
option milega उसपर click करें।
2. यहां पर आपको सारे free themes के बोहोत से options मिल जाएंगे, मनचाहे थीम को सेलेक्ट करें और उस पर क्लिक करें, तो वह theme आपके ब्लॉग में apply हो जाएगा।
3.लगाए गए theme को देखने
के लिए "view
blog" पर क्लिक करें तो आपका blog वैसे ही
खुल जाएगा जैसे कि वह आपके यूजर्स के खोलने पर खुलेगा।
External themes:-
1. अगर आप बाहर से
किसी theme को लगाना चाहेंगे तो उसके लिए ऊपर दिए
गए “backup and restore” ऑप्शन में क्लिक करें।
2. यहां आपको download
theme और choose file का ऑप्शन मिल जाएगा अब आप अपने बेटे से
किसी डाउनलोडेड theme को सेलेक्ट कर सकते हैं, और अपने
ब्लॉग पर लगा सकते हैं।
3. अब आप अपने external downloaded theme के HTML CODE को copy करके अपने blog के HTML CODE पर paste कर दीजिए, जिससे आपके के
ब्लॉग में वह theme आ जाएगा जो आपने choose किया था।
·
Blog me subscribe ka buttons kaise
lagaye:-
तो चली
जानते हैं कि आप कैसे अपने ब्लॉग में ज्वाइन और youtube subscribe button जोड़ सकते
है।
Yotube subscribe button जोड़ने के
लिए:-
1. अगर आप चाहते हैं
आपके ब्लॉग के यूजेस आपके यूट्यूब चैनल में फॉरवर्ड हो तो आप को सब्सक्राइब बटन
लगाना जरूरी होता है तो इसके लिए सबसे पहले आपको developer.google.com में जाना
हैं और अपने gmail
se sign in कर लेना है।
2.यहां आपको "subscribe button"
option मिल जाएगा उस पर जाकर required channel information fill करिए और
वहां code को copy करिए।
3.अब अपने ब्लॉग में आकर उस code को gadget option मे paste कर दीजिए। अब आपके ब्लॉग में यूट्यूब सब्सक्राइब बटन लग चुका होगा।
Blog me emai subscribe button kaise jorhe :-
1.
सबसे पहले
अपने blogger के dashboard
में जाएं,
फिर layout
option को चुनें।
2.
आप यहां
आपको subscription tab में edit
option मिलेगा उस पर click करें।
3.
अब यहां
अपना title और Feedburner
URL डालें और save करें, जिससे
आपके ब्लॉग में Join button ऐड हो जाएगा।
Blog ka layout kaise badale:-
बब्लॉग के
layout को change करने के
लिए सबसे पहले blogger
main dashboard में आइए वहां आपको लेआउट का option मिलेगा उस
पर क्लिक करें यहां से आप बहुत से प्रकार के gadgets अपने blog में लगा सकते हैं
और उन्हें रिमूव कर सकते हैं।
लेकिन अगर
आपको इनका length,
width, colour, customize करना है, तो customize पर click करना है, जिससे आप एक नए dashboard पर
पहुंचेंगे जिसे आप अपने blog के theme और other gadgets के width, length, colors,
place, quantity etc को मैनेज कर सकते हैं। यहां आपको ढेर सारी options मिलते हैं, अपने blog को systematic और engaging बनाने
में।
·
Blog me views or traffic kaise
dekhe:-
अगर आपने
ब्लॉग बनाया है,
तो आपको
यह जरूर पता होना चाहिए कि आपकी major audience कहां की है, ताकि आप अपने
ब्लॉग को और उनके हिसाब से suitable तरीके से customize कर पाए।
आपके blog में कितनी views आती है, इसे जाने के लिए
सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर जाइए, वहां आपको ओवरव्यू
मिलेगा उस पर क्लिक करें तो आपको ग्राफ के through पता चलेगा कि आपके
ब्लॉग में सबसे ज्यादा ट्रैफिक कब और कितनी आई थी और साथ ही आपको static data भी मिल
जाएगा। साथ ही आपको पेज pageviews पता चल जाएगा और अगर आपको country के हिसाब
से के ट्रैफिक जानी है, तो ऑडियंस पर क्लिक करें, वहां से आपको country wise traffic की static data मिल
जाएगी।
·
Blog me paise kaise withdraw kare:-
तो चलिए जानते हैं कैश विथड्रावल करना
जिस चीज के लिए मैक्सिमम ब्लॉगर ब्लॉगिंग स्टार्ट करते हैं। नीचे आपको स्टेप बाय
स्टेप प्रोसेस बताया गया है।
1. सबसे पहले अपने google adsense web page पर जाएं
और वहां login
करें।
2. अब आपको right hand side पर "action" का icon दिख रहा होगा उस
पर click करें।
3. यहां आपको अपना bank details update करने का option मिलेगा
जिसमें आपको अपना account number, holder name, IFSC CODE, SWIFT number इत्यादि required infirmations डालने होंगे डालने
के बाद आपका account
verify हो जाएगा।
4. अब आपका cash withdrawal के लिए अकाउंट verify हो चुका है, अगर आपका earning 100$ होगा या उससे ज्यादा होगा तो आपके account में balance कुछ दिनों
में transfer हो जाएगा।
2. blog kaise banye-
4. blog ka advertisement kaise kare
5. Google Adsense Account कैसे बनाये | Adsense Account Kaise Banaye Step By Step
6. नए ब्लॉग की इंपॉर्टेंट सेटिंग्स/Blog aur uske commands
7. Best plugins and tools for blogs / Blog के लिए plugins और tools
8. Blog me paise kaise withdraw kare? how to Customize your Blogger Template And Layout.
9. Blog मे ये 7 चिजें कभी ना करें? / 7 BLOG MISTAKES
All in one solution of yourproblem
how to withdraw money from blog in hindi ?
blogging se paise kaise milte hai
blogging se paise kaise kamaye in 2020
blogging kaise kare
blogging se kitna paisa milta hai
free blog se paise kaise kamaye
online paise kaise kamaye